कर्मचारी अब नहीं निकाल पाएंगे ईपीएफ एडवांस, ई-नामांकन नहीं करवाने से लाखों कर्मचारियाें का अटका पैसा

उत्तराखंड के करीब 1.32 लाख ईपीएफ सदस्य अपने खाते से एडवांस रकम नहीं निकाल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कर्मचारियों ने ई-नामांकन की कार्रवाई पूरी नहीं की है। ये प्रक्रिया पूरी न होने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इनके खाते ब्लॉक कर दिए हैं।

ऑनलाइन ई-नामांकन पूरा न होने तक ईपीएफ सदस्य के खाते में सिर्फ अंशदान ही जमा हो पाएगा। इसके अलावा वे अपनी पासबुक में जमा रकम का ब्योरा भी नहीं देख सकते हैं। हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार कुमाऊं मंडल में 2 लाख से ज्यादा ईपीएफ सदस्य हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 68 हजार कर्मचारियों ने ही अपना ई-नामांकन पूरा कराया है।

कर्मचारी के लिए ईपीएफ भविष्य के लिए संग्रह होता है, लेकिन आपात स्थिति में यह रकम काम आती है। मगर थोड़ी सी लापरवाही की वजह से हजारों लोगों का खाता ब्लॉक किया गया है। ऐसे में अगर वे एडवांस के लिए आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन रद हो जाएगा। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी की श्रेणी में किए गए आवेदन पर ही कार्रवाई शुरू होगी। इसमें भी मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी जरूरी पत्र जमा कराने होंगे।

इसलिए जरूरी है ई-नामांकन:ईपीएफओ द्वारा ई-नामांकन प्रक्रिया सदस्य कर्मचारियों के हित में लागू की गई है। इसमें कर्मचारी अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है। ताकि सदस्य का आकस्मिक निधन हो जाने पर उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को एक आसान प्रक्रिया के जरिए ईपीएफ खाते में जमा रकम, पेंशन और बीमा राशि दी जा सके। बैंक खाते में बनाए गए नॉमिनी की तरह ही होता है।

मिनिस्ट्रियल एसो. का अधिवेशन 20 को 
नैनीताल। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन 20 मई को लोक निर्माण विभाग सभागार में आयोजित किया जाएगा। फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक रौतेला तथा सचिव भगोत सिंह जंतवाल ने बताया कि अधिवेशन में संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

कर्मचारी ऐसे भरें ई-नामांकन 
-सदस्य को ईपीएफओ के पोर्टल पर अपने यूएएन नंबर से लॉगिन करना होगा, नया पेज खुलने पर मैनेजर अकाउंट पर क्लिक करें और ई-नॉमिनेशन का चयन करें। नया पेज खुलने पर अपने नॉमिनी के आधार नंबर, फोटो सहित अन्य जानकारी भरें।  ’ नॉमिनी को दिए जाने वाले प्रतिशत का शेयर भी भरना होगा।
-फिर ईपीए का कॉलम होगा, उसमें भी नॉमिनेशन की डिटेल भरनी होगी।
-इस प्रक्रिया के बाद नया पेज खुलेगा, इसमें ई-साइन पर क्लिक करना होगा।
-ई-साइन में क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा और वीआईडी नंबर मांगा जाएगा।
-अपने ईपीएफ खाते से लिंक मोबाइल नंबर से फ श्कऊ स्पेस अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक 1947 पर मैसेज करने होंगे, इससे वीआईडी नंबर मिलेगा।
-वीआईडी नंबर दर्ज कर एक ओटीपी आपके फोन पर आएगा और प्रक्रिया पूरी होगी।कुमाऊं मंडल के करीब 68 हजार ईपीएफ खाताधारकों ने ही ई-नामांकन पूरा किया है। ई-नामांकन कराए बगैर एडवांस नहीं निकाल पाएंगे और पासबुक भी नहीं देख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.