तो क्या गैरसैंण में होगा राज्यसभा चुनाव? 07 जून से हो सकता है ग्रीष्मकालीन बजट सत्र

राज्य विधानसभा का ग्रीष्मकालीन बजट सत्र सात जून से गैरसैंण में हो सकता है। विधायी विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव विधानसभा को भेज दिया है। इस प्रस्ताव को अभी राजभवन से मंजूरी मिलनी बाकी है। विधायी विभाग के प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल की तरफ से सात जून से विधानसभा सत्र अनंतिम रूप से प्रस्तावित किया है।

लेकिन अभी राज्य सरकार इसे लेकर ऊहापोह में है। सूत्रों ने बताया कि सत्र अधिकतम चार दिन का हो सकता है। उधर, वित्त विभाग ने बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

तो क्या गैरसैंण में होगा राज्यसभा चुनाव : विधायी विभाग के प्रस्ताव को अगर राजभवन से मंजूरी मिलती है तो फिर इस दशा में राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए गैरसैंण विधानसभा में ही वोट डाले जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून की तिथि कर चुका है।

विधानसभा सत्र की यह संभावित तिथि है। तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। दस जून को राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव भी होने हैं, ऐसे में अभी तिथि को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.