भाजपा प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी का निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुनी जाएंगी। नामांकन के अंतिम दिन एक मात्र सैनी ने ही अपना नामांकन कराया है। मंगलवार दोपहर भाजपा प्रत्याशी डॉ. कल्पना और उनके समर्थक पार्टी के बलवीर रोड स्थित मुख्यालय पहुंचे। दोपहर पौने दो बजे यहां से वे काफी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंची।
विधानसभा पहुंचने के बाद डा. सैनी और भाजपा नेता नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अफसर व विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के पास पहुंचे। नामांकन दाखिल करने से पहले डा. सैनी ने शपथ ली और फिर नामांकन के दो सेट प्रस्तुत किए।
डॉ. सैनी के नामांकन के पहले सेट में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल विधायक राजकुमार पोरी, निर्दलीय विधायक सुरेश चौहान, दुर्गेश्वर लाल और भोपाल राम टम्टा जबकि दूसरे सेट पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, विधायक खजान दास, अनिल नौटियाल, सविता कपूर, सहेदव पुंडीर, उमेश शर्मा ने प्रस्तावक के रूप में हस्क्षातर किए।
मंगलवार अपराह्न निर्धारित तीन बजे तक अकेले भाजपा प्रत्याशी डा. कल्पना ने ही नामांकन पत्र भरा। इससे उनका राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। रिटर्निंग अफसर सिंघल ने बताया कि एक जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि तीन जून तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। इसी दिन उनके निर्विरोध चुने जाने का ऐलान किया जाएगा।
विदित है कि इससे पहले भी भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के साथ ही नरेश बंसल भी निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा किया है, उस पर वे खरी उतरेंगी। उत्तराखंड के विकास के लिए वे अपना पूरा योगदान देंगी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ समन्वय बना कर काम करेंगी।
डॉ. कल्पना सैनी प्रत्याशी, राज्यसभा