भारतीय शटलर ने निभाया वादा, PM को भेंट की खास गिफ्ट

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अल्मोड़ा की मशहूर ‘बाल मिठाई’ तोहफे में दी है। भारतीय टीम ने बीते 15 मई को थॉमस कप जीत कर इतिहास रच दिया था। साल 1949 के बाद भारत ने पहली बार इस कप पर कब्जा किया था। इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के साथ फोन पर बातचीत की थी।

इस बातचीत के दौरान पीएम ने लक्ष्य से इस मिठाई को लेकर आग्रह किया था। रविवार को पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के एक दल से बातचीत की। यहां लक्ष्य ने पीएम मोदी से किया अपना वादा पूरा किया। तोहफा मिलने के बाद पीएम ने कहा, ‘सबसे पहले मैं अल्मोड़ा का बाल मिठाई मेरे लिए लाने को लेकर उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने मेरी छोटी से विनती को याद रखा और उसे पूरा किया।’

इसके जवाब में लक्ष्य ने कहा, ‘जब मैंने यूथ ओलंपिक में पहला मेडल जीता था तब पहली बार मैं आपसे मिला था और आज दूसरी बार आपसे मुलाकात हुई है। जब कभी हमें आपसे मिलने का मौका मिलता है इससे हमारा उत्साह बढ़ता है। फोन पर बातचीत होने के बावजूद भी आपसे मिलना अभी सभी के लिए एक महान एहसास है। मैं आगे और भी टू्र्नामेंट जीतने की कोशिश करूंगा। आपसे मिलने की कोशिश करूंगा और आपके लिए मिठाई लाने की भी कोशिश करुंगा।’

भारतीय शटलर की बात सुनने के बाद पीएम मोदी ने उनके व्यवहार की जहां प्रशंसा की वही उन्हें बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। बाद में मीडिया से बातचीत में लक्ष्य ने कहा कि वो(प्रधानमंत्री) छोटी से छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं।

वो जानते हैं कि अल्मोड़ा का बाल मिठाई काफी मशहूर है। इसलिए उन्होंने मुझसे यह मांगा। मैं उनके लिए यह लेकर आया। उनके यह भी पता है कि मेरे दादाजी और पिता भी खिलाड़ी थे। छोटी चीजें काफी अहम होती हैं। अगर कोई बड़ा आपसे यह बात कहता है तो उससे बात कर काफी अच्छा महसूस होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.