एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस बेंगलुरु का यह रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन के टर्मिनल पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सोमवार रात से यात्रियों को यहां सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। यात्रियों के लिए सेंट्रलाइज एसी का इंतजाम किया गया है। ब्यापनाहल्ली  में सर एम विश्वेस्वरैया टर्निल को 314 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

बिना ज्यादा बड़े किसी समारोह के इस टर्मिनल पर सेवाएं शुरू हो जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी साधारण तरीके से इस टर्मिनल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसका उद्घाटन करने के लिए साउथ वेस्ट रेलवे ने बनासवाड़ी स्टेशन की तीन ट्रेनों को सर एमवी स्टेशन की ओर शिफ्ट किया है।

यह रेलवे स्टेशन भारत का पहला मॉडर्नाइज रेलवे स्टेशन होने वाला था लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश का हबीबगंज (रानी कमलापति) और गुजरात का गांधी नगर रेलवे स्टेशन यह मुकाम हासिल कर चुका है। इन दोनों रेलवे स्टेशन का निर्माण बाद में संपन्न हुआ लेकिन उद्घाटन पहले हो गया। इस रेलवे स्टेशन का काम मार्च 2021 में पूरा हो गया था लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीख न मिलने की वजह से उद्घाटन में देरी हो गई।

क्या है खासियत
इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सेंट्रलाइज एसी की सुविधा होगी। यहां से हर दिन 50 ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। इसमें 250 कारों और 900 दुपहिया वाहनों की पार्किंग उपलब्ध होगी। इसमें बड़ा वेटिंग हॉल, डिजिटल रियल टाइम पैसेजेंजर इन्फॉर्मेशन बोर्ड,, फूड कोर्ट, लाउंज, टीवी, चार्जिंग फैसिलिटी उपलब्ध होगी। आधुनिक ओवर ब्रिज के जरिए प्लैटफॉर्म जुड़े होंगे। एयरपोर्ट की तरह बैठने की सविधा होगी। इस टर्मिनल पर सात प्लैटफॉर्म बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.