पेयजल नहीं मिलने से आक्रोशित वार्ड नंबर 8 स्थित जयदुर्गा कालोनी की महिलाओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। महिलाओं ने कहा कि वह दोबारा शिकायत लेकर जल संस्थान पहुंची है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब पानी नहीं दे सकते तो बिल भी मत भेजो
शनिवार को पार्षद रवि वाल्मीकि के नेतृत्व में जयदुर्गा कालोनी की महिलाओं ने जल संस्थान में प्रदर्शन किया। एक माह से पेयजल की किल्लत झेल रही महिलाओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव का घेराव किया। देवकी देवी ने जल संस्थान के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। गीता डुगरकोटी ने कहा कि जल संस्थान को पानी का बिल दें।
पानी के लिए टैंकर के 800 रुपये भी खर्च करें। महिलाओं ने कहा कि जल संस्थान पानी नहीं दे सकता है तो उनके घर बिजली के बिल भी ना भेजे।इस दौरान पार्षद रवि वाल्मीकि की ईई से कभी बहस भी हुई। जिसके बाद ईई ने क्षेत्र के जेई को बुला कर मामले में तुरंत ठोस कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान हरीश सिंह, मुन्नी मेलकानी, देवकी देवी, सुषमा पांडे, राधा बिष्ट देवकी भट्ट, किरन गोस्वामी, हेमा सती, रेखा रावत, हेमा बोरा, हेमा जोशी, हेमा पलड़िया आदि मौजूद रहे।
जनता झूठ बोल रही है
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव ने पेयजल की मांग करने के लिए आयी महिलाओं पर झूठ बोलने का आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि पानी दिया जा रहा है बावजूद इसके महिलाएं झूठ बोल रही हैं जिस पर महिलाओं ने गुस्सा जाहिर किया।