हिंदुत्व छवि के मेकओवर की तैयारी में भाजपा, पीएम मोदी ने ईसाई-मुस्लिमों तक पहुंचने बनाया प्लान

‘हिंदू पार्टी’ की छवि वाली भारतीय जनता पार्टी अब मेकओवर की तैयारी में है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में ईसाई और मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बढ़ाने का प्लान तैयार किया है। तेलंगाना में हाल ही में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी।

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के नेताओं से ईसाई समुदाय के जरिए केरल में पार्टी आधार बढ़ाने का काम सौंपा है। साथ ही इन नेताओं और विधायकों को भाजपा के केवल हिंदू पार्टी होने की गलत धारणा खत्म करने के लिए भी कहा गया है। खास बात है कि पूर्वोत्तर के अधिकांश भाजपा नेता ईसाई संप्रदाय से आते हैं। ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि वह उनके जरिए केरल में समुदाय तक पहुंच बढ़ा सकती है।

यूपी के राज्य कर्मचारियों में हाहाकार, योगी सरकार ऐसे लोगोंं को करने जा रही जबरन रिटायर, जानें कब

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से सबसे ज्यादा पिछड़े माने जाने वाले पसमांदा मुसलमानों तक भी पहुंचने के लिए कहा है। उन्होंने अन्य समुदाय के ऐसे वर्गों का भी जिक्र किया था, जो सुविधाओं से वंचित हैं। पीएम ने नेताओं से इन समुदायों के मुद्दों को उठाने और उन तक पहुंचने के लिए कहा था। उन्होंने नेतृत्व से राज्य में सामाजिक समीकरणों के साथ प्रयोग और यह देखने के लिए भी कहा है कि पार्टी ऐसे वर्गों तक पहुंच बना सकती है या नहीं, जो उसके खिलाफ मतदान करते हैं।

इसके जरिए भाजपा को उम्मीद है कि वो अपने खिलाफ कांग्रेस और वामपंथी प्रोपेगैंडा का भी सामना कर सकेगी, जिसमें उसके कट्टर हिंदुत्व से जुड़े होने की बात कही जाती है।

रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया है कि पूर्वोत्तर भारत, गोवा और केरल में ईसाई समुदाय के प्रभाव वाले ऐसे समुदायों से भी जुड़ने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सुझाव लिया है और कहा है कि पार्टी पहल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.